Surprise Me!

Delhi: Monkey takes metro ride, watch Video | वनइंडिया हिंदी

2017-09-12 142 Dailymotion

In a latest incident, a monkey entered violate metro near Bata chalk and reaches next station after door closed. However, monkey didn't harm any passenger. <br /> <br />दिल्ली मेट्रो में बन्दर ने की सवारी. एक ताज़ा वीडियो सामने आया है जिसमे बन्दर मेट्रो की सवारी करता दिख रहा है । वॉयलेट लाइन के बाटा चौक स्टेशन के पास एक भारी भरकम बंदर मेट्रो के अंदर घुस आया. मेट्रो के इस नए मुसाफिर को अपने बीच पाकर सफर कर रहे बाकि लोग हैरान रह गए साथ ही डर भी गए और वो इसलिए कि बंदर कहीं किसी मुसाफिर पर हमला न कर दे. लेकिन, बंदर ने भी जैसे मेट्रो के कायदे कानून सीख रखे थे, बंदर एक कोच को पार करते हुए दूसरे कोच में बड़ी शान से घूमता रहा, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुचाया.

Buy Now on CodeCanyon